Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न भागों में ईद का चांद नजर आने की खबरें हैं। सभी बड़ी मस्जिद और संगठनों की रुयत-ए-हिलाल कमेटियों ने ईद का चांद निकलने की पुष्टि की है और यह फैसला लिया है कि शनिवार को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा।
गौरतलब है कि ईद-उल-फितर का त्योहार रमजान महीने के एक महीने के रोजे रखने के बाद मनाया जाता है। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मस्जिद से ऐलान करते हुए बताया है कि दिल्ली सहित देश के कई भागों से ईद का चांद निकलने की पुष्टि की गई है। जामा मस्जिद में मगरिब की नमाज के बाद आयोजित मरकजी रुयत-ए-हिलाल कमेटी की मीटिंग हुई है। बैठक में दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों से ईद के चांद निकलने के बारे में जानकारी प्राप्त की गई है। बैठक में फैसला लिया गया है कि कल शनिवार को ईद मनाई जाएगी। शाही इमाम ने देशभर के मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद भी पेश की है।
इसी तरह चांदनी चौक स्थित शाही मस्जिद फतेहपुरी के इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने भी ईद के चांद निकलने की ऐलान करते हुए देशभर के मुसलमानों कल शनिवार को ईद मनाने की अपील की है। जमीयत अहले हदीस के अमीर मौलाना असगर अली इमाम सल्फी मेहंदी ने भी ईद का चांद नजर आने का ऐलान करते हुए शनिवार को ईद मनाए जाने की अपील की।
इसी तरह इमारत-ए-शरीआ हिंद की रुयत-ए-हिलाल कमेटी की मगरिब की नमाज के बाद बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित मुख्यालय में बैठक हुई। नायब अमीर-ए-शरीअत दिल्ली मुफ्ती जकावत हुसैन कासमी की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में चांद देखने की व्यवस्था की गई। इसमें दिल्ली समेत देश के अन्य भागों जैसे कर्नाटक के बेलगाम, मैसूर, रायचूर, तुमकुर, उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, झारखंड के रांची, बिहार के मधुबनी, दरभंगा, गया, बख्तियारपुर, सहरसा, पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर के अलावा हरियाणा और अंडमान निकोबार से भी ईद का चांद नजर आने की सूचना मिली। इसके बाद इमारत-ए-शरीआ ने भी शनिवार के दिन ईद का त्योहार मनाए जाने का ऐलान किया।
MadhyaBharat
21 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|