Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। हालांकि, सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सत्यपाल मलिक ने बीते दिनों मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी वजह से मोदी सरकार मलिक से नाराज है और सीबीआई के जरिये उन्हें चुप कराना चाहती है।
खेड़ा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा है कि पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक ने जो खुलासा किया है, उसपर सरकार कुछ बोले। लेकिन मोदी सरकार चुप है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सत्यपाल मलिक ने एक साक्षात्कार के दौरान कश्मीर एवं गोवा में भ्रष्टाचार के साथ-साथ पुलवामा हमले को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसको आधार बनाकर कांग्रेस पार्टी लगातार जांच की मांग कर रही है।
MadhyaBharat
22 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|