Since: 23-09-2009
सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच 15 अप्रैल को लड़ाई शुरू हुई थी। जिससे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिकलड़ाई में अब तक 459 लोगों और सैनिकों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,072 लोग घायल हुए हैं।जिससे वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है। जिसका 367 नागरिकों का पहला बैच सऊदी अरब के जेद्दाह से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। इनमें 9 लोग तमिलनाडु के थे जो गुरुवार सुबह दिल्ली से चेन्नई पहुंच गए।वहीं एयरपोर्ट पर लोगों ने 'भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए। रेस्क्यू की गई एक बच्ची ने कहा- हम वहां किसी भी पल मारे जा सकते थे। इसके अलावा गुरुवार दोपहर 246 भारतीयों का दूसरा बैच इंडियन एयर फोर्सके C17 ग्लोबमास्टर से मुंबई लाया गया। वहीं विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने गुरुवार को मिशन कावेरी पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारा मकसद जल्द से जल्द अपने लोगों को सेफ जगह भेजकर उन्हें भारत लाना है। सूडान में हालात बेहद खराब हैं, हम हर भारतीय को वहां से बाहर निकालेंगे।
MadhyaBharat
27 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|