Since: 23-09-2009
छत्तसीगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण ग्रीष्मकालीन फसलें खराब हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए बारिश आफत बनकर आई है। इस हफ्ते आई तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण सब्जियों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।जिले के कोटमी कला के आसपास के लगभग सभी इलाकों में ओला गिरने से सब्जी की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है। हरी मिर्च, टमाटर, बैंगन और अन्य सब्जियों की नर्सरी को 50 से 60 प्रतिशत के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि यह बागवानी क्षेत्र और किसानों के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि सब्जियां इस मौसम में जिले के किसानों के लिए आय का मुख्य स्रोत हैं।ओलावृष्टि से कुछ क्षेत्रों में जौ, गेहूं और सरसों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। इस नुकसान से किसान को भारी आर्थिक क्षति हुई है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले भी इस तरह के नुकसान पर कलेक्टरों को निरीक्षण कर राहत दिलाने के निर्देश दिए थे, तो वहीं किसान भी सरकार से इस आपदा से हुए नुकसान के एवज में राहत की आस लगाए दिख रहे हैं।
MadhyaBharat
28 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|