Since: 23-09-2009
भोपाल/ रायसेन। रायसेन जिले में बुधवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस निर्माणाधीन पुलिया से नीचे गिरते-गिरते बची। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को समय रहते बस से नीचे उतार लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
जानकारी अनुसार श्रीवास्तव ट्रेवलर्स कंपनी की बस भोपाल से सागर जा रही थी। इसी दौरान बुधवार तड़के करीब तीन बजे रायसेन शहर के सागर मार्ग पर स्थित आमखेड़ा के पास पुलिया बनाई जा रही थी। इस पुलिया निर्माण के दौरान एक अतिरिक्त रास्ता भी बनाया गया था, लेकिन ड्राइवर को रात होने की वजह से निर्माणाधीन पुलिया दिखाई नहीं दी और तेज रफ्तार बस उस पुलिया के ऊपर चढ़ाती गयी। पत्थर आने पर बस अचानक रुक गई। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
आमखेड़ा पंचायत के सरपंच बद्री प्रसाद ने बताया कि रात में भोपाल की ओर से आ रही एक बस पुलिया से गिरने से बच गई। वहीं, आवाज सुन सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरी बसों से रवाना किया। इस घटना में किसी को कोई जनहानि नहीं हुई है।
MadhyaBharat
3 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|