Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर चरणजीत सिंह अटवाल को बधाई दी। अटवाल ने 19 अप्रैल को शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
अटवाल 1997 से 2002 तक और फिर 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष रहे। इसी बीच 2004 से 2009 तक देश की 14वीं लोकसभा के उपाध्यक्ष रहे। वे लोकसभा में पंजाब के फिल्लौर से चुनकर आए थे। इससे पहले चरणजीत के बेटे शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल अन्य लोगों के साथ 9 अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए थे।
MadhyaBharat
5 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|