Since: 23-09-2009
इंफाल। हिंसाग्रस्त मणिपुर में बिगड़ते हालात के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आज सभी ट्रेनों को स्थगित कर दिया है। इससे पहले गुजरे कल (गुरुवार) को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था।
राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफल्स के 55 ‘कॉलम’ को तैनात किया गया है। वहीं, हिंसा की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। इससे पहले गृह विभाग पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर चुका है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि स्थिति में सुधार होने तक कोई भी ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं करेगी। मणिपुर सरकार की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |