Since: 23-09-2009
केदारनाथ (रुद्रप्रयाग)। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहज, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए एसडीआरएफ मुस्तैद है। केदारनाथ मार्ग पर लिनचोली से आगे भैरव ग्लेशियर व कुबेर ग्लेशियर पर पहाड़ी से अत्यधिक बर्फ आने के कारण बंद हुए मार्ग को फिर खोल दिया गया है। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है।
दरअसल, केदारनाथ मार्ग पर गुरुवार को लिनचोली से आगे भैरव ग्लेशियर व कुबेर ग्लेशियर पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित पार कराया जा रहा था। तभी पहाड़ों से फिर ग्लेशियर टूट कर आने से मार्ग दोबारा बाधित हो गया। एसडीआरएफ जवानों ने मोर्चा संभालते युद्ध स्तर पर कार्य कर बर्फ को काटकर हटाया। इसके बाद श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए रास्ता खोल दिया गया। यहां तैनात जवान आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सतर्कतापूर्वक सुरक्षित मार्ग पार कराने के लिए मुस्तैद हैं। ग्लेशियर आने से पैदल मार्ग की सुरक्षा बैरियर क्षतिग्रस्त होने पर जवानों ने रस्सियों से वैकल्पिक बैरियर बनाया गया है। जवानों ने 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग पार कराया । यात्री रात के अंधेरे में भी लगातार चल रहे हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |