Since: 23-09-2009
चंडीगढ़। अमृतसर के विरास्ती मार्ग पर सोमवार सुबह फिर से धमाका होने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। पिछले 36 घंटे में अमृतसर के विरास्ती मार्ग पर दूसरी बार यह धमाका हुआ है। पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि शरारती तत्वों और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि 'अमृतसर विस्फोट मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए पंजाब पुलिस वैज्ञानिक और फॉरेंसिक जांच कर रही है।'
पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था और सद्भाव कायम रखने और शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही है। पुलिस ने स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होने का दावा करते हुए नागरिकों और मीडिया से अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक स्रोतों से तथ्यों की जांच करें।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |