Since: 23-09-2009
मुंबई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। माना जा रहा है कि नीतीश की यह मुलाकात विपक्षी दलों को एकता के प्रयास का एक हिस्सा है।
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां देश हित को ध्यान में रखते हुए एकसाथ मिलकर लड़ें। देश किस तरह आजाद हुआ था, इस पर विचार होना चाहिए। इस समय देश के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। इसके बाद भी विपक्षी पक्षों के साथ बैठक जारी रहने वाली है।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं, लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है।
इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राऊत मौजूद थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |