Since: 23-09-2009
मंदसौर। मंदसौर में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा में महिलाओं को लेकर जा रही दो बसें दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें से एक बस अनियंत्रित होने से घटनाग्रस्त हो गई। वही दूसरी बस चिल्लोद-नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी की पुलिया पर पलट गई। दुर्घटना में कुछ महिलाओं को चोट लगी है। हादसे के बाद बीच रास्ते से ही महिलाएं अपने घर लौट गईl
जानकारी अनुसार सीतामऊ में मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना सम्मेलन आज होने जा रहा है। उसके लिए जिले भर से प्रशासन बसों व अन्य वाहनों से महिलाओं को सीतामऊ लाया जा रहा है। गुरुवार सुबह जिले की भानपुरा तहसील के भेसोदा से महिलाओं को लेकर निकली बस ग्राम कुंतलखेड़ी (गरोठ ) के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटते-पलटते बच गई। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसमें बैठी कुछ महिलाओं को मामूली चोट लगी है। महिला बाल विकास परियोजना भानपुरा द्वारा भेसोंदा से यह बस रवाना की गई थी। महिलाओं ने बताया कि वह मजदूरी छोड़कर कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। लेकिन मौत के मुंह से निकल कर आये है। हादसे के बाद बीच रास्ते से ही महिलाएं अपने घर लौट गई।
उधर मल्हारगढ़ तहसील के बूढ़ा क्षेत्र से सीतामऊ में मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना सम्मेलन में जा रही बस चिल्लोद-नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी की पुलिया पर पलट गई। चिल्लोद पिपलिया के पास बस स्टेरिंग फैल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस नाहरगढ़ पुलिया पर पलट गई। इस हादसे में करीब 5 लोग घायल हो गए, इनमें एक की हालत गंभीर है, जिसको इंदौर रेफर किया है। घायलों का हालचाल पूछने पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय सहित अन्य भाजपा नेत जिला अस्पताल पहुंचे।
MadhyaBharat
11 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|