Since: 23-09-2009
कोण्डागांव। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में शनिवार को मर्दापाल मंडल के द्वारा मर्दापाल वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। भाजपा सरकार में तेंदूपत्ता की खरीद 15 दिनों तक होती थी, लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तेंदूपत्ता खरीद का समय 1 से 3 दिन कर दिया गया है। दूसरी ओर भाजपा सरकार के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिलने वाले अन्य सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है। जिसके विरोध में शनिवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में मर्दापाल मंडल के द्वारा मर्दापाल वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया।
इस मौके पर केदार कश्यप ने बताया कि भाजपा सरकार की तरह तेंदूपत्ता खरीद का समय 15 दिन किया जाए, तेंदूपत्ता का बोनस दिया जाए एवं पिछले चार सालों का भी बकाया बोनस दिया जाए, जनघोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित किया जाए, जन घोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों को 12000 वार्षिक मानदेय प्रदान किया जाए। अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस घेराव में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मंडल अध्यक्ष राम कुमार कोर्राम सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
MadhyaBharat
13 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|