Since: 23-09-2009
फिल्मकार विपुल अमृतलाल की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म को लेकर जारी विवाद अभी थमा नहीं है। एक तरफ फिल्म को लेकर विवाद है, तो दूसरी तरफ फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है। फिल्म ने नौ दिनों में बजट से दोगुनी कमाई कर ली है। आइए जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई...
फिल्म द केरला स्टोरी ने 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है। फिल्म ने 9वें दिन 19.50 करोड़ रुपये बटोरे हैं। फिल्म ने अब तक 112.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। यह फिल्म केरल की 4 लड़कियों की कहानी बताती है, जिनका पहले इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है फिर ब्लैकमेल करके आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |