Since: 23-09-2009
रायसेन। लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय के एक बाबू को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू ने रिश्वत की यह राशि एक व्यक्ति से उसकी जमीन की नपती और नामांतरण के नाम पर मांगी थी।
जानकारी के अनुसार भोपाल लोकायुक्त की टीम ने सोमवार दोपहर में तहसील कार्यालय के बाबू आर.एन.साहू को 50 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडीदीप निवासी फरियादी विवेक मालवीय ने लोकायुक्त एसपी से 8 मई को 20 एकड़ जमीन की नपती और नामांतरण के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। प्रारंभिक पड़ताल में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार फरियादी विवेक मालवीय ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त के रूप में जैसे ही 50 हजार रुपये बाबू को दिए, उसी समय लोकायुक्त टीम ने बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
MadhyaBharat
15 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|