Since: 23-09-2009
बालोद। बालोद जिले के डौंडी वन परिक्षेत्र के ग्राम कुंजकन्हार में एक दंतैल हाथी ने मंगलवार सुबह 60 वर्षीय महिला की जान ले ली।
डौंडी वन विभाग के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे गांव के तालाब किनारे शौच करने गई महिला गीता बाई ठाकुर को दंतैल हाथी ने सूंड से उठाकर फेंका और पैरों से भी कुचला। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरी घटना डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंजकन्हार की है। मृतिका के पति का नाम अरुण कुमार है और कुंजकन्हार उसका मायका है, ससुराल कांकेर जिले का ग्राम पोड है।
MadhyaBharat
16 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|