Since: 23-09-2009
शराब के अवैध निर्माण, परिवहन, भंडारण और विक्रय को रोकने के लिए आबकारी विभाग अभियान चला रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने बहोरीबंद के ग्राम करहिया, मतवारीहार, रैपुराहार, घुघरा, कैमोरीहार में दबिश देते हुए 70 हजार रुपए की महुआ लाहन और शराब जब्त की है। इस मामले में आबकारी की टीम ने 5 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, परिवहन, भंडारण और विक्रय को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने बिहोरीबंद के ग्राम करहिया, मतवारीहार, रैपुराहार, घुघरा, कैमोरीहार दबिश देते हुए 1305 किलो ग्राम महुआ लाहन और 25 लीटर अवैध शराब जब्त की है।जब्त किए गए महुआ लाहन और शराब की कीमत करीब 56 हजार रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में आबकारी विभाग के एसआई महेन्द्र कुमार शुक्ला, एसडी सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव, धरमू काछी, राम सिंह शामिल रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |