Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं डीके शिवकुमार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दोनों नेताओं और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई विपक्षी दलों के नेता समारोह में उपस्थित रहे। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
समारोह में विपक्षी दलों के नेता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,महबूबा मुफ्ती,झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन,नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला,एनसीपी प्रमुख शरद पवार व अन्य विपक्षी नेता उपस्थित रहे।
MadhyaBharat
20 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|