Since: 23-09-2009
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश ईस्ट कामेंग जिले में सोमवार को सुबह भारतीय समयानुसार 8 बजकर 52 मिनट 46 सेकेंड पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर अरुणाचल प्रदेश के साथ ही असम के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी, जिसकी वजह से अधिकांश लोगों को इसका नहीं चल सका।
भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जमीन में 10 किमी नीचे भूकंप का केंद्र बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 27.02 उत्तरी अक्षांश तथा 92.84 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर का क्षेत्र भूकंपीय जोन-5 के अंतर्गत आता है, इसलिए इस इलाके में आएदिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |