Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और नीतीश कुमार के बीच विपक्षी एकता को लेकर बैठक जारी है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल सहित जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को मजबूत करने के सिलसिले में लगातार अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में भी मंच पर दिखाई दिये थे। इससे पहले नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
MadhyaBharat
22 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|