Since: 23-09-2009
अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना के बनगंवा नगर परिषद क्षेत्र में रविवार सुबह बंद पड़ी कोयले की खदान में अवैध उत्खनन करते समय दो महिलाओं की जान चली गई। हादसा प्रेमनगर साइडिंग की बंद खदान में हुआ।
जानकारी के अनुसार, बंद पड़ी खदान में कोयले का अवैध उत्खनन करते समय दो महिलाओं की मौत हो गई है। मृतकों के नाम कौशल्या (48) पत्नी नागेंद्र पनिका वार्ड नंबर 14 प्रेम नगर, इंद्र कली (48) पत्नी विक्रम मेहरा इंद्रनगर वार्ड नंबर 13 बताए गए हैं। राजनगर पुलिस द्वारा फिलहाल रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस द्वारा अन्य किसी के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। मृतक महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |