Since: 23-09-2009
बड़वानी। शहर के समीप राजघाट स्थित नर्मदा नदी पर बने पुल से शनिवार देर रात छलांग लगाने वाले युवक का शव रविवार सुबह मिल गया। शव मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक ने यह कदम क्यों उठाया है, फिलहाल इसके कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार बड़वानी के रानीपुरा निवासी अश्विन (27 वर्ष) पुत्र लालाराम कुशवाह ने शनिवार देर रात राजघाट पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी। शहर कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि सूचना मिलने के बाद देर रात अंधेरा होने के कारण शव की तलाशी नहीं हो सकी। रविवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने सर्चिंग कर शव बरामद किया। युवक का शव रविवार नर्मदा नदी के पुल के पास ही पाया गया। शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भिजवाया है। युवक ने कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
इधर मृतक के चचेरे भाई मयूर कुशवाह ने बताया कि अश्विन कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। इसी के चलते यह कदम उठाया गया है। दो साल पहले अश्विन की शादी हुई थी और उस का एक बच्चा भी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |