Since: 23-09-2009
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया इस कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दल बहिष्कार का ऐलान कर चुके थे। करीब 20 विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया। इस कार्यक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ट्विटर से किए गए ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है। दरअसल, आरजेडी ने अपने ट्वीट में नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है।सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- देशवासी जहां लोकतंत्र के इस नवीन भव्य मंदिर में नये भारत का उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य देख रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की आँखों में बंधी पट्टी उन्हें वह सच्चाई नहीं देखने दे रही है। ऐसे लोगों से बस यही कहना है- "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।"!!
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |