Since: 23-09-2009
रायपुर /बालोद। बालोद जिले में दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग पर सोमवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड को उखाड़ते हुए बांस के पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे डौंडीलोहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी इलाज के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है।
डौंडीलोहारा थाना प्रभारी टीएस पट्टावी के अनुसार सोमवार दोपहर दो बजे राजनांदगांव से दल्ली राजहरा जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बांस के पेड़ से टकरा गई। कार में दल्लीराजहरा निवासी त्रिलोक चंद जैन, अमन जैन, नैतिक जैन और जगजीवन तिवारी सवार थे। घटना में जगजीवन तिवारी की मौत हो गई हैं। वहीं त्रिलोक चंद जैन बुरी तरह घायल हो गए है, वे गाड़ी चला रहे थे। त्रिलोक चंद जैन को डौंडीलोहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी इलाज़ के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। इसके अलावा नैतिक जैन (8 वर्ष) पिता दीपेश जैन, अमन जैन (26 वर्ष) पिता त्रिलोक जैन भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें डौंडीलोहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
MadhyaBharat
29 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|