Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। रविवार को महिला पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी और शाहबाद डेयरी में नाबालिग लड़की की हत्या पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र सरकार बेटी नहीं बल्कि बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है।
सोमवार को प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि पदक जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली साक्षी मलिक को दिल्ली पुलिस द्वारा घसीटा गया। जिसे जेल में होना चाहिए था, वो संसद भवन में बैठा है। जिन्हें संसद भवन के परिसर में मेहमान के तौर पर बैठना चाहिए था, उन्हें पूरा दिन हिरासत में रखा गया।
उन्होंने कहा कि ये सरकार बेटियों को नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है। भाजपा अपराधियों को हिम्मत देने का काम कर रही है। भाजपा के एक अपराधी सांसद को बचाने के लिए पूरा तंत्र लगा है और पुलिस प्रशासन उन्हें संरक्षण देने का काम रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि महिला पहलवानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। हमारे पहलवान एक महीने से अधिक समय से राजधानी में धरना दे रहे हैं। जब हमारी बेटियां सम्मान पाती हैं तो मोदी जी उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन आज खामोश हैं। हमारी बेटियां मदद के लिए रो रही हैं। प्रधानमंत्री को अब अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
MadhyaBharat
29 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|