Since: 23-09-2009
अमृतसर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ और उसके जरिए मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार की रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक और ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। बाद में तलाशी के दौरान जवानों ने ड्रोन का मलबा और उसके साथ हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों को यह कामयाबी अमृतसर की अंतरराष्ट्रीय सीमा अटारी के पास मिली है। रविवार रात बीएसएफ के जवान गश्त पर थे, उसी दौरान उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी और कुछ मिनट बाद ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बीएसएफ ने तलाशी के दौरान अटारी के खेतों में जवानों को ड्रोन का मलबा मिला। ड्रोन टुकड़ों में टूट था। ड्रोन के पास में एक पीले रंग का बैग भी मिला, जिसे ड्रोन के साथ भारतीय सीमा की ओर भेजा गया था। जवानों ने बैग को कब्जे में लेकर सुरक्षा जांच शुरू की। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें हैरोइन मिली, जिसका कुल वजन 3.2 किलो था। ड्रोन और हेरोइन के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |