Since: 23-09-2009
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई से कराने के रेल मंत्री की घोषणा लिपापोती की कोशिश है। सोमवार को सेकेंड हुगली ब्रिज पर बनर्जी ने कहा कि इसके पहले ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसा और साइकिया ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आपराधिक मामला नहीं है बल्कि तकनीकी मामला है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल आंकड़ा छिपा रही है। उन्होंने कहा कि सच सामने आना चाहिए, आंकड़े छिपाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृत परिवार के परिजनों को पांच लाख रुपये और परिजनों के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये। इससे कम घायलों को क्रमश: 50 हजार रुपये और 25 हजार रुपये मिलेंगे।
ममता बनर्जी ने कहा कि 12 साल हो गए हैं, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने रेलवे सुरक्षा आयुक्त ही जांच पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह समय सच छिपाने का नहीं है बल्कि सामने लाने का है। वह चाहती हैं कि पीड़ितों को राहत मिले।
इस बीच हादसे में बंगाल के लोगों की मृतकों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। सीएम बुधवार को मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देंगी। बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मृतकों और घायलों के परिजनों को चेक सौंपे जाएंगे।
MadhyaBharat
6 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|