Since: 23-09-2009
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहनगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बालेश्वर के जिलाधिकारी की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी।
प्रदीप जेना ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दुर्घटनास्थल से कुल 193 पार्थिव शरीर भुवनेश्वर लाए गए थे, जबकि बालेश्वर में 94 शव उनके परिजनों को सौंपे गए थे। भद्रक मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के लिए लाए गए एक घायल व्यक्ति की वहां मौत हो गई थी। उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया था।
जेना ने बताया कि 96 एंबुलेंस के जरिए 193 शवों को भुवनेश्वर लाया गया था। अब तक कुल 288 में से 205 शवों की शिनाख्त कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 83 शव हैं। उन सभी का डीएनए सैंपल रखा गया है। उनके दावेदार आने पर डीएनए मैचिंग कर उन्हें सौंपा जाएगा।
MadhyaBharat
6 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|