Since: 23-09-2009
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को मंत्रिपरिषद से हटा दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल से पुजारी को मंत्रिमंडल से हटाने की सिफारिश की। उनके स्थान पर राज्य के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सव्यसाची नायक को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विभिन्न विभागों के मंत्रियों के वार्षिक कामकाज की समीक्षा करने के दौरान रोहित पुजारी का प्रदर्शन काफी खराब था। यही कारण है कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया। वह पिछले साल जून में मंत्रिमंडल में शामिल किये गये थे। वह रेढाखोल विधानसभा सीट से विधायक हैं। हाल ही में विधायकों की आयु के संबंध में एक बयान देकर पुजारी चर्चा व विवादों में आ गये थे।
पुजारी ने पिछले दिनों बयान दिया था कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों को विधानसभा का चुनाव वहीं लड़ना चाहिए। यह बयान देने के बाद ही वह विवादों में आ गये थे। इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दल सवाल उठाने लगे थे कि इस तरह तो फिर नवीन पटनायक को भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह बयान पुजारी को महंगा पड़ गया। इसके कारण ही उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |