Since: 23-09-2009
मुंबई। मुंबई में सेवाभाव की भावना से काम करने वाले डब्बावालों को सस्ते दर पर घर देने का महत्वपूर्ण निर्णय शिंदे-फडणवीस सरकार ने लिया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को गृह निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं डब्बावालों के संगठन के प्रतिनिधि की बैठक में यह निर्णय लिया।
भाजपा विधायक श्रीकांत भारतीय ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि वर्ष 1890 से मुंबई में सेवा देने वाले डब्बावालों को अपने मालिकाना हक का घर मिले। इस प्रकार की मांग कई वर्षों से थी। इस संबंध में विधानमंडल के पिछले अधिवेशन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। उस वक्त देवेंद्र फडणवीस ने डब्बावालों को घर देने का आश्वासन दिया था। इसी से तहत शुक्रवार को बैठक का आयोजित की गई। बैठक में म्हाडा, सिडको और राजस्व विभाग की ओर से जगह देकर डब्बावालों को सस्ते दर पर घर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। डब्बावालों को काम करने में सुविधा होगी। ऐसे स्थान पर उन्हें घर दिया जाने वाला है। डब्बावालों के घर के मुद्दे को शिंदे-भाजपा सरकार ने अत्यंत संवेदनशील ढंग से लेते हुए सुलझाया इसके लिए विधायक भारतीय ने देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया है। डब्बावालों के कामों की जानकारी देने के लिए ‘मुंबई डब्बावाला भवन’ का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का करने का प्रयत्न राज्य सरकार का है।
इस अवसर पर डब्बावाला ट्रस्ट अध्यक्ष के उल्हास मुके, डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदास करवंदे और भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के प्रमुख नवनाथ बन आदि उपस्थित थे।
MadhyaBharat
9 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|