Since: 23-09-2009
पटना (बिहार)। जिले के बख्तियारपुर के लखनपुरा में स्टेट हाइवे-106 पर शुक्रवार की दोपहर लखनपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक अचानक एक ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।
घटना में शामिल सभी मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गयी है। मृतकों में चार महिला और दो पुरुष शामिल है। इनमें बख्तियारपुर के नया टोला के रंजीत मिश्रा (55), ग्यासपुर महाजी की रहने वाली लालपड़ी देवी (55) और काला दियारा इलाके की रहने वाली किरण कुमारी (24), मनोज कुमार (35), इंदल देवी (55) और रंजू देवी (35) हैं। घायलों में नीतीश कुमार (25), लखीता कुमारी (15) और मणि कुमार (18) हैं। एक घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
MadhyaBharat
9 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|