Since: 23-09-2009
पाटण/अहमदाबाद। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को पाटण में आयोजित जनसभा में विकास कार्यों के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्ष विकास और डिजिटल इंडिया का था। 9 साल के दौरान देश में बहुत परिवर्तन आया है। भारत की सीमा और सेना के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सकता। देश की सीमा सुरक्षित हुई है। इसके बावजूद कांग्रेस कुछ सीखती नहीं। राहुल पर वार करते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा विदेश वैकेशन में गए हैं और विदेश में जाकर भारत की निंदा करते हैं। विदेश जाकर देश की राजनीति की चर्चा कर उसकी निंदा करना किसी नेता के लिए शोभा नहीं देता।
पाटण जिले के सिद्धापुर में आयोजित सभा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई मानता नहीं था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जा सकता है। राहुल बाबा कहते थे कि कश्मीर में खून की नदियां बहेगी। राहुल बाबा कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन अब तारीख आ गई है। राहुल बाबा श्रद्धा है तो टिकट तैयार रखें।
अमित शाह ने कहा देश में पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया गया है। संसद के नए भवन का विरोध किया गया। सेंगोल का भी विरोध हुआ। नेहरू को सेंगोल स्थापित करना था। इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। विपक्ष की विरोध करने की राजनीति है, मोदी की विकास की राजनीति है। पूर्ववर्ती यूपीए की सरकार के 10 साल का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया।
गुजरात की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि गुजरात की जनता भाजपा से प्रेम करती है। गुजरात सरकार ने आपके स्वास्थ्य की चिंता की है। पहले लोग गुजरात मॉडल की बात करते थे, अब पूरे विश्व में इंडिया मॉडल की बात हो रही है। गुजरात की जनता ने दो बार 26 की 26 सीट दी है, इस बार हैट्रिक लगेगी यह पूरा विश्वास है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |