Since: 23-09-2009
देवास। जिले के सतवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोला गुठान में रविवार दो परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर गोलियां चल गईं। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम गोला गुठान में जाट समाज के देदड़ और गोदारा परिवार के बीच पुरानी राजनीतिक रंजिश चली आ रही है। रविवार सुबह दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर बहस शुरू हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान एक परिवार की तरफ से गोलियां चला दी गईं। फायरिंग में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा के पिता कैलाश गोदारा और चचेरे भाई राजेश पुत्र नारायण गोदारा की मौत हो गई।
एसडीओपी ज्योति उमठ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सतवास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
MadhyaBharat
11 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|