Since: 23-09-2009
कोण्डागांव। अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कोण्डागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, स्विफ्ट कार से 12 लाख रुपये कीमत का 123 किलो गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में कोण्डागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना केशकाल द्वारा नेशनल हाईवे 30 पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक जेएच 08 बीडी 8837 को रोककर तलाशी लेने पर कार की डिक्की में भूरे रंग के 56 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया, जिसका कुल वजन 123 किलो एवं अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख रुपये आंका जा रहा। गांजा तस्करी के आरोप में वाहन चालक कृष्ण कुमार पाल पिता स्व अशोक कुमार पाल उम्र 33 वर्ष , निवासी ग्राम घगराडीही, थाना जादूगोड़ा जिला ईस्ट सिंगभूम झारखंड को गिरफ्तार कर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 44/23, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार आरोपित कृष्ण कुमार पाल को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |