Since: 23-09-2009
मथुरा। बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार शाम अपने पिता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन बरसाना स्थित राधारानी के चरणों में मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटकर श्रीजी को भोग लगाया।
बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेजप्रताप यादव रविवार को मथुरा पहुंचे। बरसाना कस्बा पहुंच उन्होंने श्री लाडली जी मंदिर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन पूरे विधि विधान से श्री राधारानी जी के जयकारों के साथ उनके श्रीचरणों में कमल के फूल अर्पित कर मनाया। इस दौरान केक काटकर श्रीजी को भोग भी लगाया गया। उसके बाद वीडियो कॉल के जरिए लाडली जी के दिव्य दर्शन कर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आनंदित हो उठे। पुत्र तेज प्रताप ने अपने पिता के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, पर्यावरण मंत्री के पीआरओ धनंजय कुमार भी उनके साथ रहे।
MadhyaBharat
11 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|