Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बिपरजोय तेजी से आगे बढ़ते हुए सौराष्ट्र और कच्छ के तटों से 15 जून तक टकराने की आशंका है। इसको देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजोय की स्थिति पर जानकारी देते हुए मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि तूफान 5 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद दिशा बदलेगा। 125-135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाला बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान 15 जून तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तट से टकराने की संभावना है। इसके चलते सौराष्ट्र, कच्छ में 14-15 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि तूफान बिपरजोय के मद्देनजर 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और सभी जिलों के लिए 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने जाने की अपील की है।
MadhyaBharat
12 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|