Since: 23-09-2009
शिवपुरी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के बीते नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। इन 9 वर्षों में तमाम संकटों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। मोदी सरकार की नीतियों से अभी हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा है, जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। मोदी सरकार का हमेशा यह प्रयास रहा है कि किस तरह 21वीं सदी का भारत आगे बढ़े और दुनिया का नेतृत्व करे, शांति का संदेश दे।
दुनिया में घोटालेबाज देश के रूप में थी भारत की छवि
तरुण चुघ सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत शिवपुरी के होटल पीएस में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई थी। भ्रष्टाचार के नए मामले और घोटाले हर दिन सामने आते थे। सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 2004 से 2014 के बीच देश में 12 लाख करोड़ से अधिक के घोटाले हुए और दुनिया भारत को एक घोटालेबाज देश के रूप में देखने लगी थी। सरकार के कई मंत्री या तो जेल में थे या फिर बेल यानी जमानत पर थे। मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद देश को उस स्थिति से बाहर निकाला।
ढाई सौ साल देश पर शासन करने वाले अंग्रेजों को पीछे छोड़ा
चुघ ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि अर्थव्यवस्था के मामले में देश 11वें स्थान पर था। मोदी सरकार द्वारा बीते नौ वर्षों में किए गए प्रयासों ने देश को पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि अर्थव्यवस्था के मामले में देश ने उन अंग्रेजों को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने देश पर 250 साल शासन किया था। हमारा देश मोदी के नेतृत्व में बहुत जल्द विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि 2011 में भारत की जीडीपी 112 लाख करोड़ थी, लेकिन मोदी सरकार ने जो सुधार किए उससे देश की जीडीपी अब 272 लाख करोड़ रुपये हो गई है। पहले जो प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आय 80 हजार रुपये थी, वो अब 1 लाख 70 हजार रुपये हो गई है, देश में 90 हजार नए स्टार्ट अप खोले गए हैं और 100 यूनिकॉर्न हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 50 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
गरीबों के जीवन में आये सुखद बदलाव
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के पहले दिन से मोदी सरकार गरीब कल्याण को समर्पित रही है। इस सरकार के कार्यकाल में गरीबों के जीवन में ऐसे बदलाव आए हैं, जिनके बारे में उन्होंने पहले सोचा भी नहीं होगा। उन्होंने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और शादी तक की चिंता करती है हमारी सरकार
भाजपा महासचिव ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे बेटियां न सिर्फ बच रही हैं बल्कि पढ़ रही हैं और आगे बढ़ भी रही हैं। आज देश की सशस्त्र सेनाओं से लेकर हर क्षेत्र में बेटियां बराबरी से काम कर रही हैं। जिन हितग्राहियों को मुद्रा लोन दिये गए हैं, उनमें 7 प्रतिशत बेटियां ही हैं। दूसरी तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की। बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है और हाल ही में एक करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक-एक हजार रुपये की राशि भेजी गई है। हमारी सरकार बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई और उसकी शादी से लेकर उसके परिवार चलाने तक की चिंता कर रही है।
कृषि और किसानों की भलाई के लिए संकल्पित है सरकार
चुघ ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में मोदी सरकार ने बड़ी छलांग लगाई है। पहले कृषि का जो बजट 12 हजार करोड़ रुपये हुआ करता था, वो अब बढ़ कर 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये हो गया है। मोदी सरकार देश के 11 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दे रही है और अब तक किसान सम्मान निधि के रूप में 2.5 लाख करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं। सरकार ने देश में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1 लाख करोड़ का अलग से प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कृषि का जोखिम कम हुआ है, वहीं एफपीओ और फूड पार्क शुरू किए जा रहे हैं।
MadhyaBharat
12 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|