Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। कांग्रेस ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी के घर पर देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का विरोध किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की देर रात गिरफ्तारी निंदनीय है। खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष को परेशान करने के लिए जाच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है लेकिन विपक्ष डरेगा नहीं।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस तरह से खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग मोदी सरकार की पहचान रही है। इस तरह की हरकतें विपक्ष को चुप कराने में कामयाब नहीं होंगी बल्कि ये मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने लोकतांत्रिक संघर्ष को जारी रखने के विपक्ष के दृढ़ संकल्प को और मजबूत करती हैं।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। उसके बाद मंत्री की तबीयत खराब हो गई और ईडी ने एक सरकारी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था। जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तब वह रोते नजर आए थे।
MadhyaBharat
14 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|