Since: 23-09-2009
जयपुर। चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कारण पश्चिमी राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों समेत आस-पास के अन्य क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इन इलाकों में शुक्रवार देर रात से ही आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। शनिवार को भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।
एहतियात के तौर पर बाड़मेर जिले की 174 ग्राम पंचायत के करीब 500 गांवों में ब्लैकआउट किया गया है। सिरोही जिले के माउंट आबू में बारिश को देखते हुए ट्रेकिंग, सनसेंट पॉइंट, ट्रेवर्स टैंक समेत ऊंचाई वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। तेज बारिश के कारण गुरु शिखर वाले रास्तों को भी बंद किया गया है। जोधपुर शहर की डर्बी कॉलोनी में पानी का भराव हो रहा है। प्रशासन पंप लगाकर पानी खाली करवा रहा है। बारिश के कारण डूंगरपुर जिले के 25 गांवों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के सेड़वा और सिरोही के माउंट आबू में 5-5 इंच मापी गई। सिरोही में बीती रात से अब तक 27 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, टोंक, राजसमंद समेत अन्य जिलों में भी एक से लेकर 30 मिमी तक बारिश मापी गई। पाली के जैतारण थाना क्षेत्र में 11 केवी बिजली की लाइन का तार गिरने से बांजाकुडी गांव की 16 साल की पूजा कुमावत की मौत हो गई। हादसे में एक बछड़ी भी करंट से झुलस कर मर गई। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जोधपुर में एसडीआरएफ की दो टीमों को बुलाया गया है। ये टीम जोधपुर समेत पाली, सिरोही और आस-पास के जिलों में तैनात रहेंगी।
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक वर्तमान में चक्रवात डीप डिप्रेशन के रूप में 17 किमी प्रति घंटा की स्पीड से उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से आगे बढ़ रहा है। अगले 6 से 8 घंटे के दौरान यह जोधपुर-पाली सीमा के पास आकर कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलेगा। इस कारण इन जिलों में आज मध्य रात और कल सुबह तेज बारिश देखने को मिल सकती है। इसके 18 जून दोपहर तक इसी तरह (डिप्रेशन के रूप में) बने रहने की संभावना है। सिरोही, बाड़मेर और जालौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
बाड़मेर की कॉलोनियों में पानी के नाले बहने लगे हैं। बिपरजॉय का प्रभाव जालोर के सांचौर में भी है। यहां पिछले दो दिन से न सब्जी मिल रही है न ही फल। बड़ी मुश्किल से यहां के लोगों को दिन में दूध की आपूर्ति की गई। इसके अलावा आस-पास के गांवों में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी भी टूट गई है। बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धनाऊ इलाके में बारिश हो रही है। चौहटन इलाके के आस-पास के तालाब चिपल नाडी, सोन तालाब, राम तालाब, बाणेसर लबालब भर चुके हैं। चौहटन कस्बे में कॉलोनियों में 4-6 फीट तक पानी बह रहा है। कस्बे के दर्जनों घरों में पानी भर गया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें 8 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट करवा चुकी हैं।
कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। कवास, चौहटन, धनाऊ और धोरीमना इलाके में एक-एक टीम भेजी गई हैं। जिले की 174 ग्राम पंचायत के करीब 500 गांवों में ब्लैकआउट किया गया है।
जालोर के सांचौर उपखंड में दो दिन से चल रही तेज हवा के कारण गांवों में पिछले 24 घंटों से बिजली की आपूर्ति बंद है। सांचौर शहर में जगह-जगह बिजली के पोल गिरने के चलते 10 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है। माउंट आबू में शुक्रवार दोपहर एक बजे से लगातार बारिश जारी है। यहां के ढुंढाई, कुम्हारवाड़ा समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार से बिजली सप्लाई बंद पड़ी है। जोधपुर शहर की डर्बी कॉलोनी में पानी जमा होना शुरू हो गया है। यहां करीब 200 मकान हैं, जिनमें 500 से ज्यादा लोग रहते हैं। अभी तीन पंप लगाकर यहां से पानी को खाली करवाया जा रहा है। बिपरजॉय की वजह से डूंगरपुर में डिस्कॉम को काफी नुकसान हुआ है। डूंगरपुर जिले में करीब 53 बिजली के पोल गिर गए हैं। जिले के दोवड़ा क्षेत्र के 5 फीडर आंतरी समेत उससे जुड़े गांवों में बीती रातभर बिजली बंद रही। धंबोला क्षेत्र में करीब 10 पोल गिरे हैं। इस वजह से 20 से ज्यादा गांवों में बिजली बंद रही।
मौसम विभाग ने शनिवार को बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली में 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की आशंका जताते हुए यहां रेड अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 जून को अजमेर में इस सिस्टम के कारण अतिभारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते यहां रेड अलर्ट जारी किया है। नागौर, पाली, भीलवाड़ा, जयपुर, टोंक, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। 19 जून को इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान में दिखेगा। जहां सवाई माधोपुर, करौली और बारां जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
MadhyaBharat
17 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|