Since: 23-09-2009
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुस्लिम समाज पर दिए गए बयान पर देशभर में राजनीति गरमा गई है और विरोधी दल के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा मुसलमानों के आरक्षण का विरोध बंद करे।
मायावती ने शुक्रवार को दो ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल में भाजपा के कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर यह कहना कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ’पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं, यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है, जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है। अतः अब ऐसे हालात में भाजपा को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देने के साथ इनकी सभी सरकारों को भी अपने यहाँ आरक्षण को ईमानदारी से लागू करके तथा बैकलॉग की भर्ती पूरी करके यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |