Since: 23-09-2009
इन्दरगढ। तीन दिन पहले ही दतिया जिले के ग्राम बुहारा नदी पर अंनियंत्रित मिनी ट्रक के पलटने से पांच लोगों की मौत की घटना को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि आज शनिवार को इसी इन्दरगढ - कामद मार्ग पर बुहारा गांव के पास देवता पूजन के लिए जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गये। घायलों के नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। यहां ग्राम देंगुवा गांव के लोग घटौरिया पूजन हेतु ट्रैक्टर से जा रहे थे। अचानक ही ट्रैक्टर के सामने सड़क पर सांप आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर अंनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय ट्रैक्टर में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों में लालाराम पुत्र तिज्जू अहिरवार, क्रॉति पत्नी धर्म अहिरवार, निशा पत्नी विक्रम अहिरवार, भारती पत्नी राकेश अहिरवार, रूबी पत्नी पप्पू (60 वर्ष), मंगल पुत्र जानकी अहिरवार (45 वर्ष), आकाश पुत्र धर्म अहिरवार (7 वर्ष), संजय पुत्र लालाराम अहिरवार (8 वर्ष), मानव पुत्र आन्नद अहिरवार (6 वर्ष), नारायण पुत्र माखन अहिरवार (50 वर्ष) सहित अन्य लोग घायल हुये है। दुरसडा थाना प्रभारी सच्चिदानन्द शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि ट्रैक्टर के सामने सड़क पर अचानक सर्प आने से चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते ट्रैक्टर पलट गया। सूचना पर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।
MadhyaBharat
1 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|