Since: 23-09-2009
मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोटा में मंगलवार की रात पारिवारिक विवाद में एक युवक अपनी चार साल की बेटी को लेकर कुएं में कूद गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों में कुए में बेटी का शव उतरते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बेटी का शव कुएं से बाहर निकाल लिया है, लेकिन युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
जौरा थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम परसोटा निवासी 30 वर्षीय मातादीन धाकड़ मंगलवार की रात अपने घर में विवाद होने के बाद अपनी चार साल की बेटी के साथ गांव के कुएं में कूद गया। इस बात का पता किसी को नहीं चला। बुधवार सुबह उसकी बेटी का शव कुएं में दिखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बेटी के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मातादीन का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |