Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी को रोक पाने में विफल साबित हुई है।
खड़गे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ी है। सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में बेरोजगारी दर 8.45 फीसदी तक पहुंच गई है। गांवों में बेरोजगारी दर 8.73 फीसदी है।
खड़गे ने कहा कि गांवों में मनरेगा डिमांड चरम पर है लेकिन लोगों को काम नहीं मिल रहा है। देश में ग्रामीण वेतन दर घटी है। देश की आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। ऐसे में अब देश की जनता भाजपा को सत्ता से साफ कर देगी।
उल्लेखनीय है कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केन्द्र सरकार को घेर रही है। महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मंगलवार को भाजपा मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |