Since: 23-09-2009
अशोकनगर। शहर में शनिवार को जिला न्यायालय के पास बाइक से गिरे दो युवकों को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाई थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के मालवीय नगर का रहने वाला 48 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र मांगीलाल जाटव 20 साल से अशोकनगर क्षेत्र में सोफा बनाने का काम करता था और उसका भाई दुर्गेश जाटव गुना में रहता था। दोनों का एक दूसरे के पास आना जाना लगा रहता था। कुछ दिन से पृथ्वीराज का बेटा भी अशोकनगर ही रुका हुआ था। शुक्रवार को पृथ्वीराज अपने भाई के पास गुना चला गया था। शनिवार को सुबह पृथ्वीराज अपने भाई दुर्गेश के साथ अशोकनगर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे उनकी बाइक जिला न्यायालय के पास अचानक से फिसल गई। जैसे ही बाइक जमीन पर गिरी, उसी समय तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आया और दोनों को रौंदते हुए आगे निकल गया। ट्रक का पहिया दोनों भाइयों के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
8 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|