Since: 23-09-2009
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समान नागरिक संहिता जैसे ‘गैर-जरूरी’ मुद्दों पर ऊर्जा खर्च करने की बजाय महंगाई पर अंकुश लगाने, गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सही मायने में यही देशहित की बात होगी।
मायावती ने केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ और हरियाणा एवं पंजाब राज्य के जिला एवं विधानसभा स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वहां के ताजा राजनीतिक हालात, बदलते समीकरण एवं संबंधित घटनाक्रमों की गहन समीक्षा की। इन राज्यों में पार्टी संगठन की गांव स्तर तक मजबूती एवं सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए चर्चा की। कमियों को दूर करने की हिदायत भी दी।
मायावती ने कहा कि हरियाणा राज्य की भाजपा गठबंधन सरकार में मतभेद व आपसी विवाद आदि के बढ़ने के कारण वहां राजनीतिक अस्थिरता एवं चुनावी वादाखिलाफी की लोगों में चर्चा ज्यादा है। महिला पहलवानों द्वारा शोषण के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर होन के बावजूद इनके प्रति भाजपा और इनकी सरकारों के उदासीन रवैये को लेकर भी हरियाणा के लोगों में काफी नाराजगी है।
उन्होंने कहा कि संभावना है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव समय से पहले लोकसभा आमचुनाव के साथ ही करा दिया जाए। इसलिए बसपा को हर स्तर पर अपनी तैयारी पूरी रखनी है। पंजाब में भी बसपा के लोगों को अपने महापुरुषों के सपने को साकार करने में पूरे जी-जान से लगना है। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी बसपा की अपनी ताकत रही है, जिस ओर समूचित ध्यान देने की जरूरत है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |