Since: 23-09-2009
गोधरा/अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए गुजरात में हुए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के कामों का उल्लेख किया। नड्डा ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के कई दलों ने अपने परिवार का विचार किया, देश का नहीं।
भाजपा के राष्ट्रीय नड्डा सोमवार को पंचमहाल जिले के गोधरा स्थित लुणावाडा रोड छबनपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री देवुसिंह चौहाण भी मौजूद थे। भाजपा के सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के कई दलों ने अपने परिवार का विचार किया, देश का नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 साल से सिर्फ देश के बारे में ही विचार किया और इसके लिए वे रात-दिन काम कर रहे हैं।
नड्डा ने गुजरात में हुए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के कामों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एकमात्र ट्रेडिशनल मेडिसिन का सेंटर गुजरात के जामनगर में बनाया है। वहीं, एशिया का पहला सोलर प्लांट भी गुजरात में है। नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाएं देश के सभी वर्गों के लिए लागू की गई है। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कांग्रेस की ओर से महज वादा कर भूल जाने के बजाए मोदी सरकार ने सभी काम कर दिखाया। मोदी ने विश्व फलक पर भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले गए। नड्डा ने नेशनल हाइवे, बुलेट ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन, युवाओं को रोजगार, किसानों के लिए सम्मान निधि योजना आदि की जानकारी दी।
विभिन्न राजनीतिक दलों पर निशाना साधते नड्डा ने कहा कि शिवसेना, मायावती और अखिलेश यादव जैसे सभी लोग परिवारवाद को मानते हैं। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब के नाम पर वोट मांग कर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूटा है, जबकि वर्षों से भाजपा गरीबों के भला का विचार करती आ रही है, परंतु आज तक कांग्रेस ने गरीबों का कभी भला नहीं किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सुशासन के 9 वर्ष में गरीब कल्याण की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया गया है। भारत अब ब्रिटेन को पीछे छोड़कर अर्थव्यवस्था में आगे निकल चुका है। कांग्रेस को यह खबर नहीं है कि देश बदल गया है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झड़फिया, प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला समेत राज्य मंत्री कुबेरभाई डिंडोर मौजूद रहे। इसके अलावा पंचमहाल, दाहोद, महिसागर और खेड़ा जिले के सांसद, विधायक समेत पार्टी के कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद रहे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |