Since: 23-09-2009
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के दो जिलों किश्तवाड़ और डोडा में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस वजह से कई घरों में दरार आ गई। हालांकि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। भूकंपीय गतिविधि के कारण कई घरों को संरचनात्मक क्षति हुई है।
लगातार आए दो भूकंप के झटकों से लोग भयभीत हैं। भूकंप के झटके किश्तवाड़ और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। यहां दीवारों, छतों और नींव पर दरारें दिखाई दीं। इससे प्रभावित संरचनाओं की सुरक्षा और स्थिरता को लेकर चिंता बढ़ गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 05.38 बजे किश्तवाड़ से 12 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। उसी समय डोडा से 12 किलोमीटर दूर 4.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि घरों में दरारें चिंताजनक हैं लेकिन संरचनाओं के ढहने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस क्षेत्र में पिछले महीने कई निम्न और उच्च तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं। इससे स्कूलों, अस्पतालों सहित आवासीय इमारतों और सरकारी कार्यालयों को क्षति हो चुकी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |