Since: 23-09-2009
पटना (बिहार)। शिक्षक नियमावली-2023 में बाहरी लोगों की इंट्री, तेजस्वी यादव के इस्तीफे और किसान सलाहकार के मुद्दे पर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। इस लाठीचार्ज में घायल हुए जहानाबाद इकाई के भाजपा नेता की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फोन पर बातचीत में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने जहानाबाद जिले के जीएस विजय कुमार सिंह पर इतनी लाठियां बरसाई कि उनकी मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं।
बिहार पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य सम्राट चौधरी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे सड़क पर से नहीं उठेंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष को रोकने के लिए सरकार ने लाठीचार्ज कराया है।
MadhyaBharat
13 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|