Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए 12 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन किया गया है। साथ ही कैबिनेट के विस्तार और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि कौन-कौन कैबिनेट में शामिल होगा और किसके हिस्से में कौन विभाग आएंगे, इसकी जानकारी मीडिया को साझा नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में तीनों दलों के आला नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में शिवसेना की ओर से खुद सीएम शिंदे, भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा की ओर से उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित इन दलों के नेता भी उपस्थित थे। बैठक में आपस में चर्चा कर कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा की गई और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को भी अंतिम रूप दिया गया है। इस बैठक में तीनों दलों में तालमेल बनाए रखने के लिए 12 सदस्यों की समन्वय समिति गठित की गई। इस समन्वय समिति में हर दल से 4-4 सदस्यों को शामिल किया गया है। समन्वय समिति में भाजपा से चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल, प्रसाद लाड, आशीष शेलार शिवसेना की ओर से उदय सामंत, शंभुराज देसाई, दादा भुसे, राहुल शेवाले और राकांपा की ओर से सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल और धनंजय मुंडे को सदस्य बनाया गया है।
दरअसल, राकांपा नेता अजीत पवार अपने समर्थकों सहित शिंदे -फडणवीस सरकार में शामिल हो गए हैं। इसके बाद भाजपा और शिवसेना में कैबिनेट के विस्तार की मांग उठने लगी थी। साथ ही राकांपा के मंत्रियों को अभी तक विभाग नहीं मिल सका था। इसी वजह से आज सीएम की अध्यक्षता में बैठक कर अहम निर्णय लिया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि राज्य सरकार कैबिनेट का विस्तार वर्षाकालीन सत्र के बाद करेगी जबकि कैबिनेट में शामिल राकांपा के 9 मंत्रियों को एक-दो दिन में विभाग दे दिए जाएंगे।
MadhyaBharat
13 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|