Since: 23-09-2009
खंडवा। अपने किसी परिचित युवक के साथ रेलवे ओवरब्रिज पर टहल रही युवती ने जब किसी परिजन महिला को आते देखा, तो वह ओवरब्रिज से नीचे कूद गई। युवती गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवती की परिजन महिला ने बताया कि वो लोग सनावद के पास एक गांव के रहने वाले हैं। बेटे का खंडवा के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ है। इसी सिलसिले में खंडवा आए हुए हैं। जो युवती ओवरब्रिज से कूदी है, वह शनिवार रात से गायब थी। रविवार सुबह उनका एक रिश्तेदार ओवरब्रिज से गुजरा तो उसे युवती वहां टहलती दिखाई दी। जिसके बाद उसने युवती के परिजनों को सूचना दी। महिला जब ओवरब्रिज पर पहुंची, तो उसने युवक के साथ टहल रही युवती को पकड़ने का प्रयास किया। जिसके बाद युवती ओवरब्रिज से कूद गई। इधर, हादसे के बाद युवती के साथ टहल रहा युवक वहां से भाग गया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |