Since: 23-09-2009
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने भतीजे अजीत पवार से आज मिलने के बाद भी अपनी भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया है। शरद पवार से चर्चा करने के बाद राकांपा के मुख्य व्हिप जीतेंद्र आव्हाड ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को राकांपा के 9 विधायक जो मंत्री बने हैं, उन्हें छोड़कर सभी विधायकों के विपक्ष में बैठने की व्यवस्था करने के लिए पत्र दिया है।
जीतेंद्र आव्हाड ने बताया कि राकांपा के सभी विधायकों को विपक्ष में बैठने के लिए व्हिप जारी किया गया है। हालांकि राहुल नार्वेकर ने जीतेंद्र आव्हाड के पत्र पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राकांपा से बगावत कर मंत्री बने सभी 9 राकांपा विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल और प्रफुल्ल पटेल के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिले थे। इन सभी ने शरद पवार को सरकार में शामिल होने के कारणों को विस्तार से बताया था। करीब पौने घंटे की बैठक के बाद राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों को बताया कि शरद पवार ने उनकी बात सुनी है, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। इसके बाद शरद पवार ने राकांपा के पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद राकांपा की ओर से शरद पवार के कहने पर ही विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दिया गया है। जीतेंद्र आव्हाड ने पत्रकारों को बताया कि शरद पवार पिछले अपनी पिछले 70 साल की भूमिका पर कायम है।
MadhyaBharat
17 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|